प्रेम जीवन का विशुद्ध रस । प्रेम माधुरी जी का सान्निध्य जंहा अमृत के प्याले पिलाए जाते है ।प्रेम माधुर्य वेबसाइट से हमारा प्रयास है कि इस से एक संवेदना जागृत हो ।

Sunday, January 29

नाम कहा तेरो री प्यारी





नाम कहा तेरो री प्यारी 
बेटी कोन मेहर की है तू, को तेरी महतारी!!
धन्य कोख जिहिं तोको राख्यो, धनि घरी जिही अवतारी!
धन्य पिता मता तेरे. छवि निरखती हरी-महतारी !!
मैं बेटी वरश्भाणु मेहर की . मैया तुमको जानतीं !
जमुना-तट बहु बार मिलन भयो, तुम नाहीं पहचानतीं!!
ऐसी कहि, वाको मैं जानती , वेह तो बड़ी छिनारि  !
मेहर बड़ो लैंगर सब दिन को, हंसति देती मुख गारि!!
राधा बोलि उठी, बाबा  कछु , तुमसो ढीठो कीन्हों !
ऐसे समरथ कब मैं देखे, हंसी प्यारिहीं उर लीन्हो !
मेहरी कुंवारी सों यह कहि भासती, आऊ करों तेरी चोटी!
सूरदास हर्षित नंदरानी, कहती मेहरी हम जोटी!!
Share:

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Blog Archive

Copyright © ~::PremMadhuray::~ |